तमिलनाडु में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 5 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में दो दिन की छुट्टी घोषित

By: Pinki Wed, 10 Nov 2021 11:45:20

तमिलनाडु में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 5 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में दो दिन की छुट्टी घोषित

तमिलनाडु के अधिकांश हिस्‍सों में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद खराब हो गए है। सड़कों पर जनजमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्‍य के अधिकांश हिस्‍से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को तमिलनाडु के कुड्डालोर, विलुप्‍पुरम, शिवगंगा, रामनाथपुरम और कराईकल के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बुधवार को इन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं चेन्‍नई के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश के कारण जलजमाव होने से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त है। इसके साथ ही कोयंबटूर में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्‍कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। तमिलनाडु के नागपट्टिनम में भी पिछले कुछ घंटों से तेज बारिश हो रही है। इसके कारण जगह-जगह जलजमाव है। सार्वजनिक यातायात भी बंद है

राज्‍य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 9 जिलों में 10 और 11 नवंबर को अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय और अन्‍य ऑफिस बंद रहेंगे। इन जिलों में चेन्‍नई, कांचीपुरम, तिरुवलूर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, थंजावूर, तिरुवरूर और मालियादुथरई शामिल हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही दबाव में बदल सकता है और अगले कुछ दिनों में पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है। चेन्नई और आसपास के जिलों जैसे चेंगलपेट में मंगलवार को बारिश में कमी आई लेकिन तमिलनाडु के नागपट्टिनम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com